Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeBusinessइन तीन शेयर में निवेश दे सकता है बड़ा फायदा, आधे दाम...

इन तीन शेयर में निवेश दे सकता है बड़ा फायदा, आधे दाम पर मिल रहे है शेयर

शेयर बाजार में प‍िछले कुछ महीने से उठा-पटक चल रही है. इस दौरान कई शेयर ऐसे हैं जो ग‍िरकर अपने हाई लेवल से आधे से भी कम पर चल रहे हैं. इनमें से कुछ शेयर तो द‍िग्‍गज बैंकों और कंपन‍ियों के हैं. आरबीएल बैंक का शेयर एक साल में 221.30 रुपये से टूटकर 80 रुपये के आसपास सफर कर रहा है. इसी तरह एनबीएफसी पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) के शेयर में भी जबरदस्‍त ग‍िरावट देखी गई है.

9 महीने में 9000 अंक टूटा सेंसेक्‍स
अक्‍टूबर 2021 में 62000 के पार जाने वाला सेंसेक्‍स इस समय ग‍िरकर 53000 से ऊपर सफर कर रहा है. इस तरह 9 महीने में ही शेयर बाजार का सेंसेक्‍स करीब 9000 अंक टूट चुका है. इस दौरान कई दिग्गज शेयर भी अपने 52 हफ्ते के लो पर चल रहे हैं. कई तो आधे से भी नीचे पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ द‍िग्‍गज शेयर के बारे में जो इस समय आधे से भी ज्‍यादा नीचे ग‍िर गए हैं.

वैभव ग्‍लोबल (Vaibhav Global)
इलेक्‍ट्रॉन‍िक र‍िटेलर कंपनी वैभव ग्‍लोबल ल‍िमिटेड (Vaibhav Global Limited) के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 860 रुपये है और लो 287.90 रुपये है. गुरुवार को यह शेयर ग‍िरकर 298 रुपये पर आ गया. प‍िछले एक महीने में ही इसमें करीब 10 प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी गई है. देखे जाए तो इस शेयर में एक साल के दौरान 60 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की ग‍िरावट आई है. अब एक्‍सपर्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

आरबीएल बैंक (RBL Bank)
221.30 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचना वाला आरबीएल बैंक का शेयर अब 81 रुपये के स्‍तर पर आ गया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 74.15 रुपये है. पांच साल पहले निवेश करने वालों को भी इस शेयर ने 84 प्रत‍िशत का नुकसान द‍िया है. उस समय यह शेयर 451 रुपये पर था. अध‍िकतर एक्‍सपर्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

पीएनबी हाउस‍िंग (PNB Housing)
पीएनबी हाउस‍िंग (PNB Housing) के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 767.10 रुपये और लो लेवल 311.45 रुपये है. 14 जुलाई को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह 331 रुपये पर बंद हुआ. पांच साल में इस शेयर ने भी न‍िवेशकों को 78 प्रत‍िशत से ज्‍यादा चूना लगाया है. पांच साल पहले यह शेयर 1173 रुपये पर था. एक साल के दौरान ही यह 50 प्रत‍िशत से ज्‍यादा ग‍िर चुका है. न‍िवेशक इसे भी खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

( अस्वीकरण: यह खबर निवेशकों के विश्लेषण पर आधारित,किसी भी तरह के निवेश के लिए हमारा चैनल जिम्मेदार नही है )

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular