Friday, March 31, 2023
Google search engine
HomeCovid-19फिर डराने लगा कोरोनाः दिल्ली में लौटा पाबंदियों का दौर, मास्क पहनना...

फिर डराने लगा कोरोनाः दिल्ली में लौटा पाबंदियों का दौर, मास्क पहनना अनिवार्य! खुले रहेंगे स्कूल, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2,067 नए मामले

कोरोना एक बार फिर डराने लगे हैं। हालात यह हैं कि हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है ऐसे में एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हा सकता है। हांलाकि राजधानी दिल्ली में पाबंदियां शुरू भी हो चुकी हैं। यहां बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो मरीजों की संख्या और बढ़ोत्तरी हुई तो पाबंदियां बढ़ भी सकती हैं। आज डीडीएमए ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की और तैयारियों को लेकर मंथन हुआ। वहीं बताया जा रहा है कि डीडीएमए ने बैठक में निर्णय लिया है कि स्कूल नहीं बंद होंगे लेकिन एक नए एओपी के तहत काम करेंगे। इसके बाद मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि मास्क को अनिवार्य करने को लेकर सरकार जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगी। मीटिंग में मौजूद सूत्रों का ये भी कहना है कि अधिकारियों को सामाजिक मिलन कार्यक्रमों पर भी निगरानी रखने के साथ ही टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा गया है। उधर देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आएं।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular