Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeCovid-19कोरोना का डरः दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की एसओपी!...

कोरोना का डरः दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की एसओपी! स्कूलों में क्वारंटाइन रूम जरूरी, लिंक में पढ़ें नए नियम

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में चौथी लहर आने की संभावना बनती जा रही है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां हालात चिंता में डालने वाले हैं। दिल्ली में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते सरकार को फिर से पाबंदियां लगाने पर विचार करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में मास्क अनिवार्य करने के बाद अब सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों लिए नई एसओपी जारी की है। अब दिल्ली में इस एसओपी के तहत ही स्कूलों का संचालन किया जायेगा। बता दें कि देश में बच्चे लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। एसओपी के अनुसार सभी स्कूलों में क्वारंटाइन रूम उपलब्ध होना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षक प्रतिदिन छात्रों और उनके परिवार के सदस्यों में कोविड से संबंधित लक्षणों के बारे में पूछेंगे। कोरोना से संबंधित कोई भी मामला मिलता है तो उसकी रोकथाम के लिए आगे का कदम उठाया जाएगा। बता दें कि कुछ दिनों में दिल्ली के साथ-साथ नोएडा-गाजियाबाद में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसमें खास बात यह है कि कोरोना वायरस स्कूलों में ऐसे समय में बढ़ रहा है जब बच्चे दो साल के बाद स्कूल जाना शुरू ही किए हैं। दिल्ली में एक हफ्ते में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत पहुंच गई है. गाजियाबाद में जयपुरिया स्कूल में 10वीं का एक छात्र फिर आज कोरोना पॉजिटिव मिला था जिसके बाद स्कूल को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। तीन निजी स्कूलों के 1-1 स्टूडेंट्स समेत 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular