Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeCrimeपंचतत्व में विलीन हुई अंकिता, सिरफिरे आशिक का शिकार बन मिली थी...

पंचतत्व में विलीन हुई अंकिता, सिरफिरे आशिक का शिकार बन मिली थी दर्दनाक मौत

दुमका. झारखंड के दुमका शहर की बेटी अंकिता पंचतत्व में विलीन हो गई. सिरफिरे आशिक का शिकार बनकर दर्दनाक मौत पाने वाली अंकिता की मौत की खबर के बाद से ही दुमका सहित पूरे राज्य में लोग आक्रोशित और शोकाकुल स्थिति में हैं. सोमवार को अंकिता का पार्थिव शरीर दुमका के बेदिया घाट में पंचतत्व में विलीन हो गया. अंकिता के दादा ने अंकिता को मुखाग्नि दी. अंकिता की मौत पर दुमका की सभी दुकानों को स्वतः बंद कर लोगों ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.

दुमका की रहने वाली अंकिता को 22 अगस्त को शाहरूख नाम के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया था. इस वारदात को शाहरूख नाम के आरोपी ने एकतरफा प्यार में अंजाम दिया गया था, जिसके बाद इलाज के क्रम में अंकिता ने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद अंकिता का शव दुमका के जरुआडीह स्थित उसके आवास पर पहुंचा. अंकिता का पार्थिव शरीर बेदिया घाट पर पंचतत्व में विलीन हुआ. अंकिता को लोगों ने नम आंखो से अंतिम विदाई दी.

स्थानीय लोगों के साथ परिजनो ने आरोपी को फांसी की सजा जल्द दिए जाने की मांग की है, तो वहीं स्थानीय महिलाएं इस घटना से काफी आहत दिखीं. उनका कहना है की आरोपी ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है उसी तरीके से उसे दर्दनाक सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही महिलाओं ने बताया कि घटना के बाद से इलाके की बच्चियां डरी सहमी सी हैं और अब वो स्कूल जाने से भी डर रही हैं.

दुमका में सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है साथ ही धारा 144 भी लगा दी गई है. जिस कारण सड़कों पर 5 या 5 से ज्यादा लोगो के एक साथ इक्कठा होने पर पाबंदी है. इस मामले में दुमका एसपी का कहना है सुरक्षा के लिहाज से हर माकूल व्यवस्था की गई है ताकि शहर की अमन चैन में किसी तरह का खलल न पड़े. एसपी दुमका अंबर लकड़ा ने बताया कि पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए भेजा जा रहा है, ताकि मामले में पीड़ित को जल्द इंसाफ मिल सके.

डीएसपी विजय कुमार का कहना है कि इस मामले में मुख्य आरोपी शाहरुख को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी को भी डिटेन किया गया है जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है. उन्होंने बताया कि अंकिता के परिजनों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular