Friday, June 2, 2023
Google search engine
HomeCrimeबड़ी खबरः रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप!...

बड़ी खबरः रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप! पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूले, सबकुछ छोड़ मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

नई दिल्ली। आज ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। स्टेशन में बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन को खाली कराया। डस्टबिन से लेकर बेंच, स्टॉल, वेटिंग हॉल तक सर्चिंग की। अचानक स्टेशन पर इतनी संख्या में पुलिस बल और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम को देखकर यात्री भी दहशत में आ गए। टीम द्वारा लगातार सर्चिंग कर रही है।
जानकारी के अनुसार डायल 100 पर कॉल करने वाले ने स्टेशन पर बम होने और कुछ ही देर में ब्लास्ट होने की सूचना दी। पुलिस और कुछ पूछती सूचना देने वाले ने कॉल कट कर मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस अफसरों ने तत्काल स्टेशन के लिए टीमों को रवाना कर दिया। खुद जिले के SSP अमित सांघी नाश्ता अधूरा छोड़कर मौके पर पहुंच गए। प्रशासन से भी ADM और SDM वहां आ गए। BDS की टीम ने छानबीन शुरू कर दी। कोई अफरा-तरफरी न फैले, इसके लिए सबसे पहले स्टेशन और वेटिंग हॉल को खाली कराया गया। BDS के दस्ते ने स्निफर डॉग, मेटल डिटेक्टर के जरिए सर्चिंग शुरू की। पूरे स्टेशन कैम्पस पर पुलिस ने सर्चिंग की। सबसे पहले एक नंबर स्टेशन पर सर्चिंग की गई, फिर दो नंबर प्लेटफार्म और तीन नंबर भी पुलिस की टीमें पहुंचीं और पूरे स्टेशन को अपनी निगरानी में लिया। सूत्रों की मानें तो यहां अभी तक कुछ भी नहीं मिला।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular