खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के बांगरदा गांव में जिस चौकीदार ने 20 वर्षीय आदिवासी लड़की पर चाकू से कई वार किए थे. अब उसी आरोपी का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक आरोपी का शव इंदिरा सागर डैम के बैक वाटर में मिला है, आरोपी बबलू ने खंडवा के बांगड़दा में पीड़ित के घर में घुसकर उसपर हमला किया था, जिसके बाद से वो फरार था.
जानकारी के मुताबिक लड़की पर चौकीदार बबलू (उसकी उम्र का एक आदिवासी आदमी) ने तब हमला किया था, जब लड़की और उसकी बहन घर में ही मौजूद थे. कहा ये जा रहा है कि लड़की ने शख्स के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया.
लड़की के गले और हाथ में गहरे घाव होने की वजह से हालत गंभीर बताई जा रही है. कुछ महीने पहले बबलू को अपने चौकीदार पिता की मृत्यु के बाद, उसे अनुकंपा के आधार पर गांव चौकीदार नियुक्त किया गया था. खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के अनुसार, “डॉक्टरों द्वारा एक सर्जरी के बावजूद, लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.”