Sunday, May 28, 2023
Google search engine
HomeCrimeराजस्थान के भीलवाड़ा में फिर बढ़ा तनावः युवक की हत्या के बाद...

राजस्थान के भीलवाड़ा में फिर बढ़ा तनावः युवक की हत्या के बाद हिन्दू संगठनों ने किया बंद का ऐलान! इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एकबार फिर तनाव का माहौल बन गया है। यहां देर रात युवक की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने आज शहर बंद रखने का ऐलान किया। माहौल को भांपते हुए प्रशासन हरकत में आ गया और आज एक बार फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी। वहीं शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गयी है।
जानकारी के अनुसार देर रात सांगानेर कस्बे के शास्त्री नगर में 20 साल का आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और उसके सीने में चाकू मार दिया। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। परिवार ने शव लेने से मना कर दिया और माहौल गरमा गया। बताया जाता है कि बदमाशों ने आदर्श पर सरिया से भी वार किए और उसके पैर तोड़ दिए। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। यह भी सामने आ रहा है कि मृतक को कुछ युवकों ने बुलाया था। दो गुटों में हुए इस विवाद के बाद पूरे एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सांगानेर के जिस इलाके में यह घटना हुई, वहीं 5 दिन पहले दो युवकों से मारपीट के बाद तनाव भड़का था। इसके बाद विरोध इतना बढ़ गया कि हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को भीलवाड़ा बंद का एलान किया है।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular