Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeEntertainmentअंडरवर्ल्ड के डर से छोड़ दिया बॉलीवुड, जानिये कौन है वो अदाकारा?

अंडरवर्ल्ड के डर से छोड़ दिया बॉलीवुड, जानिये कौन है वो अदाकारा?

साउथ की कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में करियर बनाया और इनमें से कईयों पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया और वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस बनीं. ऐसी ही एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं साक्षी शिवानंद , जिन्होंने साउथ में सफलता मिलने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई फिल्मों में नजर आईं. साक्षी को बॉलीवुड में सफलता मिलने लगी थी. उन्होंने कई फिल्में साइन की. साक्षी फिल्म ‘क्रोध’ में सुनील शेट्टी की बहन के रोल में दिखीं. इसके अलावा वह ‘जंजीर’, ‘जनम कुंडली’, ‘पापा कहते हैं’ और ‘आपको भी पहले कहीं देखा है’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. फैंस उन्हें नोटिस करने लगे थे, लेकिन अचानक ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी.

34hk32mo

रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडरवर्ल्ड के डर से उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.साक्षी ने इंडस्ट्री छोड़ने के काफी समय बाद एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बुरी तरह डर गई थी, जब मुझे पता चला कि मैं जिस फिल्म में काम करने जा रही हूं, उसका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है.’ उस दौरान अंडरवर्ल्ड का आतंक बॉलीवुड में था.

जब मैं यहां पैर जमा रही थी, तब कई इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स ने बताया कि बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का गहरा कनेक्शन रहा है. मैं डर गई और बॉलीवुड छोड़ कर साउथ चली गई. वह इतनी डर गई थीं कि उन्होंने अपना पता भी बॉलीवुड के अपने फ्रेंड्स को नहीं बताया. उन्होंने फिल्म साइन की थी, लेकिन उन्हें पता चला कि उस प्रोड्यूसर का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है, तो उन्होंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और नंबर ही बदल लिया.

बता दें कि काफी समय तक गुमनाम रहने के बाद साक्षी ने साउथ फिल्में करनी शुरू कर दी और वह वहां की स्टार एक्ट्रेस हैं. साक्षी शिवानंद चिरंजीवी से नागार्जुन, बालाकृष्णन और मोहन बाबू जैसे साउथ के बड़े सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में दिखीं. हालांकि बॉलीवुड में भी वह सफल होती जा रही थीं, ‘आपको भी पहले कहीं देखा है’ की सफलता के बाद तो वह टॉप एक्ट्रेसेस में अपनी जगह बनाने की राह पर थीं. ऐसे में उन्हें अफसोस होता है कि उन्हें बॉलीवुड छोड़ना पड़ा था.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular