Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeHealth15 दिन बाद गजोधर भैया को आया होश, 10 अगस्त से दिल्ली...

15 दिन बाद गजोधर भैया को आया होश, 10 अगस्त से दिल्ली में भर्ती है राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव पिछले 15 द‍िनों से कोमा में थे और उनके फैन्स लगातार उनके ल‍िए दुआएं मांग रहे थे. फैंस की प्रार्थनाओं ने कमाल कर द‍िया है और 15 द‍िन बाद राजू श्रीवास्‍तव को होश आ गया है. राजू 10 अगस्‍त से द‍िल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में भर्ती थे. राजू के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने बयान जारी कर बताया है कि राजू जी की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. प‍िछले 15 द‍िनों से राजू श्रीवास्‍तव की सेहत को लेकर लगातार मायूस करने वाली खबरें आ रही थीं, लेकिन कॉमेड‍ियन के चाहने वाले लागातार उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे.

राजू के करीबी और कॉमेड‍ियन सुनील पाल ने फोन कर जानकारी दी है कि ‘राजू जी का  परिवार इस समय का कई दिनों से इंतजार कर रहा था और आखिरकार राजू भाई को होश आ गया है. यानी राजू भाई और उनके चाहने वालों की हंसी को भगवान ने भी सीरियस नहीं होने द‍िया.’

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular