Thursday, March 30, 2023
Google search engine
HomeHealthदर्दनाक हादसाः हाईवे पर काल बनकर दौड़े बस और ट्रक! जबरदस्त भिड़ंत...

दर्दनाक हादसाः हाईवे पर काल बनकर दौड़े बस और ट्रक! जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रही 20 जिंदगियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की खासी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतकों में से दो की शिनाखत नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार ईसानगर थाना क्षेत्र के ऊंचागांव के पास स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर एक बस और ट्रक की सामने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक हादसे के बाद धमाके की आवाज हुई। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गई। जैसे-तैसे बस में सवार लोगों को बाहर निकाला, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि 20 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस के जरिए खमरिया सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया। 

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular