नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अग्निकाण्ड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी हाल ही में मुंडका में हुए अग्निकाण्ड में कई लोग जिंदा जल गए थे, इस हादसे से अभी लोग उबरे भी नहीं थे कि एक राजधानी में ही एक और अग्निकाण्ड की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग धधक गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की करीब 25 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। फिलहाल मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पहले फैक्ट्री में कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन गनीमत रही कि वहां पर कोई भी नहीं था। पुलिस के मुताबिक लाइट नहीं होने की वजह से शनिवार को फैक्ट्री में सुबह से ही ताला लगा हुआ था। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि हमें रात करीब 9.10 बजे नरेला में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गईं। उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस हादसे को मध्यम श्रेणी की आग घोषित किया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं है।