टिकरी बॉर्डर पर किसानों के 1 साल से ज्यादा समय तक चले आंदोलन के बाद शायद देश में शायद यह पहला बंद है।
कल ट्रेड यूनियनों और बैंक कर्मचारी संघ द्वारा बुलाई गई इस भारतीय बंद का देश में मिलाजुला असर रहा।
दिल्ली,केरल,हरियाणा, छत्तीसगढ़ में जहां कुछ जगहों पर बैंक एवं यातायात प्रभावित रहा तो देश के कई अन्य हिस्सों में इसका कोई भी असर नही दिखा। केरल राज्य में तो हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सरकारी कर्मचारी बंद में भाग नहीं ले सकते तो वही पश्चिम बंगाल सरकार ने तो यह आदेश दिया था कि सरकारी कर्मचारी इस स्ट्राइक में हिस्सा ना ले।
आज भारत बंद का दूसरा दिन है, यह बंद देशव्यापी असर दिखाएगा यह तो हम नहीं कह सकते लेकिन इसके पल-पल की खबर हम आपको देते रहेंगे।