राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां फतेह नगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में अचानक आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है। फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं रेल में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी अचानक उसमें आग धधक गयी। देखते ही देखते मौके से आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी भीषण है कि मौके पर दमकल विभाग की कई गाडियां पहुंच चुके हैं। सूचना पर रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं। उधर आग बुझाने के साथ ही आग कैसे लगी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल राहत की बात यह है कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं भीषण आग से निकल रहे धुएं से दमकल विभाग को परेशानी को सामना करना पड रहा है, मौके पर लोगों की खासी भीड़ जुटती जा रही है।