Saturday, March 25, 2023
Google search engine
HomeIndiaबड़ी खबरः पंजाब में एक विधायक-एक पेंशन योजना को मंजूरी! राज्यपाल पुरोहित...

बड़ी खबरः पंजाब में एक विधायक-एक पेंशन योजना को मंजूरी! राज्यपाल पुरोहित ने लगाई मोहर, सीएम मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। पंजाब में सत्ता की कमान संभालने के बाद से ही ऐतिहासिक फैसले ले रहे सीएम भगवंत मान की एक विधायक-एक पेंशन योजना को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंजूरी दे दी है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह जानकारी खुद सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी। बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार इसी वर्ष 1 जुलाई को इस संबंध में विधानसभा में विधेयक लेकर आई थी। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेज दिया गया था। इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद अब राज्य में विधायक को एक ही पेंशन मिलेगी। आपको यह भी बता दें कि राज्य में अब तक हर कार्यकाल की अलग.अलग पेंशन मिलती थी। उदाहरण के लिए यदि कोई नेता पांच बार विधायक रहा तो उसे पांच पेंशन मिलती थीए लेकिन अब एक ही पेंशन मिलेगी। विधायकों की पेंशन के संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद अब विधायकों को उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद 60 हजार रुपये पेंशन और डीए ही मिलेगा।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular