Thursday, June 1, 2023
Google search engine
HomeIndiaबिग ब्रेकिंगः गालीबाज श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से मिला झटका, खारिज हुई...

बिग ब्रेकिंगः गालीबाज श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से मिला झटका, खारिज हुई जमानत याचिका! फिलहाल जेल में ही कटेंगे दिन, महिला से बदस्लूकी के मामले में हुए थे गिरफ्तार

नई दिल्ली। गालीबाज श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें कोर्ट से भी झटका मिला है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है ऐसे में अब उन्हें जेल में ही रहना होगा। आगामी 16 अगस्त को धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की सुपुर्दगी) के तहत एक अन्य मामले में सुनवाई होगी। इससे पहले नोएडा की एक अदालत ने एक महिला से बदसलूकी करने के मामले में गिरफ्तार तथा धोखाधड़ी सहित विभिन्न मामलों में आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका पर अपना फैसला बुधवार को सुरक्षित रख लिया था। त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था और उसे अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। त्यागी के वकील सुशील भाटी ने बताया कि उन्होंने बुधवार को जमानत याचिका अदालत में दाखिल की थी। त्यागी के साथ उसके तीन और साथी भी गिरफ्तार हुए थे। गौरतलब है कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद त्यागी ने महिला से कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया परपोस्ट हुआ था।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular