Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeIndiaदिल्ली में फिर चला बुलडोजरः मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में अतिक्रमण...

दिल्ली में फिर चला बुलडोजरः मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में अतिक्रमण तोड़ा! भारी पुलिस फोर्स तैनात, हिरासत में लिए गए आप विधायक

राजधानी दिल्ली में नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी है। आज निगम का बुलडोजर मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में पहुंचा। इस दौरान अवैध दुकानों व अतिक्रमण को तोड़ा गया। वहीं निगम की टीम को देखते ही कई दुकानदारों ने खुद अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आप विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के सामने लेट गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि जब लोगों ने क्षेत्र खाली कर दिया है तो वे (नॉर्थ एमसीडी) बुलडोजर का इस्तेमाल कर असुविधा क्यों पैदा कर रहे हैं। हम इसके खिलाफ हैं और इसे रोका जाना चाहिए। बता दें कि दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से 13 मई तक अतिक्रमण अभियान का पहला चरण चला रही है। इसी क्रम में वह कल शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। लोगों के विरोध के कारण टीम अतिक्रमण नहीं हटा पाई थी।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular