Sunday, March 26, 2023
Google search engine
HomeIndiaकेशोड़-मुंबई मार्ग पर उड़ान संचालन शुरू! पोरबंदर-दिल्ली मार्ग पर 27 अप्रैल से...

केशोड़-मुंबई मार्ग पर उड़ान संचालन शुरू! पोरबंदर-दिल्ली मार्ग पर 27 अप्रैल से शुरू होगी उड़ान

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत सरकार की आरसीएस उड़ान (यूडीएएन) योजना के तहत केशोड़-मुंबई मार्ग पर उड़ान संचालन शुरू कर दिया। एलायंस एयर को उड़ान आरसीएस- 4.1 बोली प्रक्रिया के तहत यह मार्ग प्रदान किया गया था। इस नए मार्ग पर उड़ान के साथ ही उड़ान-आरसीएस योजना के तहत अब 417 मार्गों पर हवाई संचालन किया जाएगा। इसके उद्घाटन समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, गुजरात सरकार में सड़क और भवन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्रा विभाग कैबिनेट मंत्री पुरेश मोदी, गुजरात के पशुपालन राज्य मंत्री देवभाई मालम, पोरबंदर से संसद सदस्य रमेश धदुक, जूनागढ़-गिर सोमनाथ से संसद सदस्य राजेश चुडासमा, गुजरात में मानवदर से विधान सभा सदस्य जवाहर चावड़ा, पोरबंदर से विधान सभा सदस्य बाबूभाई बोखिरिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव राजीव बंसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव उषा पाधी, एलायंस एयर के सीईओ विनीत सूद और गुजरात राज्य सरकार, एमओसीए, एएआई और एलायंस एयर के कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। एयरलाइन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सप्ताह में तीन बार अपनी उड़ानें संचालित करेगी और इस मार्ग पर कम दूरी की उड़ानों के लिए डिज़ाइन किए गए अपने एटीआर 72-600, 70 सीटों वाले टर्बो प्रोप विमान को तैनात करेगी। इसके साथ ही, एलायंस एयर उड़ान योजना के तहत केशोड़ को मुंबई से जोड़ने वाली पहली एयरलाइन बन जाएगी।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular