रिपोर्ट- धनराज गर्ग, देहरादून।
उत्तराखंड राजधानी दून में जिस प्रकार सरकार के द्वारा लगातार सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का ढिंढोरा पीटा जा रहा था, वही हालात यह हैं कि दून के एकमात्र मेडिकल कॉलेज में जो दून अस्पताल के अंदर है वहां स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई है। मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ना वहां पर स्टाफ है और ना ही ऑक्सीजन जिसको मीडिया में भी बखूबी दिखाया गया। आज इस पर सफाई देते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं और मोदी का यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट भी है यदि किसी जगह कोई लापरवाही हो रही है तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी क्योंकि सेवा सप्ताह बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य पेयजल गरीब राशन योजना यह तमाम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।