Saturday, April 1, 2023
Google search engine
HomeIndiaगुवाहाटी में बारिश से बिगड़े हालात, बाढ़ का मंडराने लगा है खतरा

गुवाहाटी में बारिश से बिगड़े हालात, बाढ़ का मंडराने लगा है खतरा

असम के गुवाहाटी में भारी बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कुछ जगहों पर कुछ कमर तक पानी भर गया है. बारिश के बीच भूस्खलन के कारण एक मकान जमींदोज हो गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 42 पहुंच गई है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बोरोगांव के निजारपार में पहाड़ी पर एक घर जमीन में दफन हो गया जिसमें चार लोग थे. एएसडीएमए जिला परियोजना अधिकारी (कामरूप मेट्रोपोलिटन) कौस्तव तालुकदार ने बताया कि मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार देर रात करीब 1 बजे भूस्खलन हुआ. इस हादसे में अभी तक और किसी शख्स के फंसे होने की जानकारी नहीं है. तालुकदार ने बताया कि कामाख्या, खारघुली, हेंगेराबाड़ी, सिलपुखुरी और चांदमारी कॉलोनी सहित शहर में आधा दर्जन अन्य स्थानों से भी भूस्खलन की सूचना मिली है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

शहर में सोमवार रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से सभी प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. कुछ स्थानों पर जलस्तर कमर तक पहुंच गया है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर भी जलभराव हुआ है. पानी की वजह से स्कूल बसों समेत तमाम गाड़ियों के इंजन बंद हो गए, जिससे वो सड़कों पर ही फंस गई. शहर में बड़े पैमाने पर यातायात जाम है.

‘स्मार्ट सिटी’ में बारिश का पानी सैकड़ों घरों में भी घुस गया है. नबीन नगर के निवासी रात को घर से निकलकर शहर के बीचोंबीच राजगढ़ के फुटपाथ पर आ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से कोई उनके पास नहीं पहुंचा. बच्चों समेत सभी लोगों के पास पीने का पानी तक नहीं है.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular