काशीपुर। नवरातों के बीच काशीपुर में ऐतिहासिक मां बाल सुंदरी का मेला चल रहा है। यह चैती मेला 2 अप्रैल को आरम्भ हुआ था। इस मेले मां बाल सुंदरी का डोला आज सप्तमी और अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि में चैती मंदिर के लिए रवाना होगा। जो कल सुबह तड़के मंदिर परिसर पहुंचेगा। जहां मां बाल सुंदरी देवी एक हफ्ते तक सार्वजनिक दर्शन के लिए विराजमान रहेंगी। जहां श्रद्धालु मां के दरबार में मत्था तक सकेंगे।
बीते 2 साल तक कोरोना महामारी की वजह से मां बाल सुंदरी देवी प्रांगण में लगने वाला मेला स्थगित रहा। हालांकि, कोविड गाइडलाइन के बीच मां का डोला केवल परंपराओं के निर्वहन करते हुए मंदिर में पहुंचाया गया, लेकिन इस बार कोरोना को लेकर सभी प्रतिबंध हटाए गए हैं। ऐसे में एक बार फिर से मां के डोले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। ढोल नगाड़ों और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मां बाल सुंदरी देवी पंडा आवास से चैती मंदिर के लिए रवाना होंगीं।