चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर फिलहाल कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे। इसकी जानकारी आज कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी। सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देते हुए ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं। वहीं प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि मैंने एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप का हिस्सा बनने, पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। मेरी राय में पार्टी को अंदरूनी समस्याओं को ठीक करने के लिए, कांग्रेस को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। बता दें कि पिछले लंबे समय से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ था, इसको लेकर कई बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पीके की मुलाकात भी हुई, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि पीके जल्द ही कांग्रेस में एंट्री ले सकते हैं, लेकिन आज इन तमाम अटकलों पर विराम लग गया।