Thursday, June 1, 2023
Google search engine
HomeIndiaसियासतः महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर भाजपा की पैनी नजर! पूर्व सीएम...

सियासतः महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर भाजपा की पैनी नजर! पूर्व सीएम फडणवीस से मिले रामदास अठावले, राउत की धमकी के बाद हिंसक हुए शिवसैनिक

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम पल-पल बदल रहा है। लगातार मान-मनोवल के बाद भी बागी विधायक अपनी जिद पर अड़े हैं, जिसके चलते संजय राउत ने आज एक बड़ा बयान दे डाला। इस बयान के बाद सियासत और गरमा गयी और शिवसैनिक सड़कों पर उतरकर हिंसक हो गए। इस दौरान एकनाथ शिंदे गुट के एक विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने की खबर सामने आ रही है। इधर सियासी घटनाक्रम पर भाजपा पैनी नजर बनाए हुए है, आज भाजपा के सहयोगी रामदास आठवले ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है। बैठक में शामिल रामदास आठवले ने कहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ भी हो रहा है उसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है, हम फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। मीडिया से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस से बात की है उन्होंने कहा कि शिवसेना में अंदरूनी कलह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। रामदास अठावले ने कहा कि हमने सरकार बनाने के बारे में नहीं सोचा है। हम देखेंगे कि आने वाले समय में क्या होता है।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular