Saturday, April 1, 2023
Google search engine
HomeIndiaचीनी हैकर्स द्वारा भारत में पावर ग्रिड की हैकिंग का मामला आया...

चीनी हैकर्स द्वारा भारत में पावर ग्रिड की हैकिंग का मामला आया सामने, ऊर्जा मंत्री ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। चीनी हैकर्स द्वारा भारत की पावर ग्रिड्स को निशाना बनाने की जो खबर सामने आ रही थी, इस पर अब ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह ने कहा है कि किसी भी देश का हैकर हो वह हैकिंग में सफल नहीं हो पाएगा क्योंकि हमारा सिस्टम बहुत स्ट्रांग है।

पावर ग्रिड की हैकिंग की खबरों पर ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह ने कहा कि हैकिंग का मामला हमारे सामने आया है। ये हैकिंग की घटना पर संबधित राज्यों से जानकारी ली है। हमारे प्रोटोकॉल जो है हम उसको फॉलो कर रहे हैं। हमारा डिफेंस सिस्टम बिल्कुल परफेक्ट है, कोई भी हैकर चाहे वो किसी भी देश का हो, सफल नहीं हो पाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि हैकिंग के ये प्रयास जनवरी, फरवरी में किए गए थे। हमने 2018 से ही साइबर सिक्योरिटी को काफी मज़बूत किया है। ऐसी कोशिश सफल नहीं होंगी। लद्दाख के पास बिजली वितरण केंद्रों को चीन के हैकरों द्वारा हैक करने के प्रयासों की रिपोर्ट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह ने यह बयान दिया है।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular