Saturday, March 25, 2023
Google search engine
HomeIndiaदुखदः वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रृद्धालुओं की बस में...

दुखदः वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रृद्धालुओं की बस में धधकी आग! दो की मौत, 20 से अधिक श्रृद्धालु झुलसे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहे श्रृद्धालुओं की बस में अचानक आग धधक गयी। आग इतनी भीषण थी कि हादसे में दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है जबकि 20 से ज्यादा श्रृद्धालुओं के झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि आग उस वक्त लगी जब बस कटरा से जम्मू जा रही थी।
जम्मू एडीजीपी ने बताया कि कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस में आग लगने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई और 22 अन्य लोग जख्मी हो गए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी हुए श्रद्धालुओं को विशेष उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल से रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बाकियों का उपचार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जख्मियों को हर संभव सहायता मदद की जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular