भारत ने गुरुवार को रूस और यूक्रेन दोनों के इस तर्क को खारिज कर दिया कि पूर्वी यूक्रेन के खार्किव में भारतीय नागरिकों को बंधक बनाया जा रहा है और कहा कि उसने यूक्रेनी अधिकारियों से अपने नागरिकों को घिरे शहर से बाहर निकालने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने को कहा है।
बता दें कि बीते मंगलवार को जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत हुई थी तो उसमें प्रधानमंत्री मोदी को उनके समकक्ष ने बताया था कि यूक्रेन में वहां की सेना ने जबरन भारतीय छात्रों को अपने हिरासत में ले रखा है और उन्हें एक मानव शील्ड की तरह रूसी सैनिकों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे थे।