Saturday, April 1, 2023
Google search engine
HomeIndiaउत्तराखण्डः तापमान बढ़ने के साथ-साथ आग से धधक रहे जंगल! पहाड़ों पर...

उत्तराखण्डः तापमान बढ़ने के साथ-साथ आग से धधक रहे जंगल! पहाड़ों पर हर तरफ धुंआ-धुंआ, वन संपदा का खासा नुकसान

देहरादून। तापमान बढ़ने के साथ ही उत्तराखण्ड के जंगल धधकने शुरू हो चुके हैं। लगातार जंगलों में आग धधक रही है और जंगल तेजी से खाक हो रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में हालात बेहद खराब हैं पहा़ड़ों पर जंगलों में आग से हर तरफ धुंआ ही धुंआ दिख रहा है। हांलाकि वन विभाग के साथ ही ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे रह रहे हैं, लेकिन अग्निकाण्ड की खबरें लगातार आ रही हैं। रुद्रप्रयाग प्रभाग के जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में हैं। जगह-जगह जंगल आग से धधक रहे हैं। वन विभाग भी आग को बुझाने में असफल साबित हो रहा है। पिछले कई दिनों से जंगल जल रहे हैं। जंगलों में लगी आग के कारण आसमान में भी चारो ओर धुंध छाई हुई है। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत खांखरा व दुर्गाधार के जंगल आग की चपेट में हैं। यह आग की लहरे धीरे-धीरे सम्पूर्ण जंगलों को अपनी आग की चपेट में ले रही हैं। वन विभाग भी आग को नहीं बुझा पा रहा है। आग के कारण आसमान में चारो ओर धुंध ही धुंध है। जंगलों में लगी आग के कारण जहां गर्मी अत्यधिक बढ़ गई है। वहीं वन विभाग के अलावा आम जनता की नजरे भी अब आसमान पर टिकी हुई है। बारिश होने के बाद ही अब जंगलों में लगी आग के बुझने की संभावनाएं हैं।
लगातार जल रहे जंगलों के कारण जहां जंगली जानवरों के लिये खतरा पैदा हो गया है, वहीं प्राकृतिक संपदाएं भी जलकर राख हो रही हैं। वन विभाग के आग पर काबू पाने के प्रयास सफल नहीं पा हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के जंगल भी कई किमी तक आग की चपेट में हैं। ऐसे जंगलों में भी इन दिनों आग लगी हैं, जहां पहुंचने और आग बुझाने के कोई उपाय नहीं हैं। जंगलों में आग लगाने वाले भी वन विभाग की पहुंच से दूर हैं। वन विभाग के अलावा अब आम जनता की नजरे भी आसमान पर हैं। चारो ओर से जल रहे जंगल अब बारिश होने पर ही बुझेंगे।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular