बदलते दौर में पुलिस की कार्यप्रणाली में भी बदलाव आ रहा है। एक समय था जब पुलिस पर लोगों से अभद्र व्यवहार, बदजुबानी आदि-आदि आरोप लगते थे, लेकिन आज के बदलते दौर में पुलिस का व्यवहार, वाणी और कार्यशैली में अलग बदलाव देखने को मिल रहा है। आज समय-समय पर कई ऐसे में मामले सामने आते हैं जहां न केवल खाकी का मानवीय चेहरा सामने आता है, बल्कि खाकी लोगों को भी अच्छा संदेश देती है। कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के चंदौली से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक असहाय व्यक्ति की मदद करते हुए उसकी बेटी का पूरा जिम्मा अपने उपर ले लिया और बेटी को विदा किया।
दरअसल चंदौली के आवाजापुर गांव की शिखा यादव नाम की एक लड़की की शादी इस वजह से नहीं हो पा रही थी कि उसके पिता काफी गरीब थे। यह बात जब चंदौली के डीएसपी अनिरूद्ध सिंह को पता चली तो उनका दिल पसीज गया और उन्होंने लड़की के पिता से मिलकर उसकी शादी का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया। डीएसपी सिंह ने अपने सहयोगियों की मदद से शिखा के लिए लड़का ढूंढा और फिर धूमधाम से उसकी ब्याह कराया। चंदौली पुलिस के इस कार्य की आज चहुंओर सराहना हो रही है। बीते 23 अप्रैल को हुए शादी समारोह में खुद डीएसपी और पुलिस के जवान शामिल हुए। बारात की आवाभगत की और धूमधाम से शादी समारोह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी हाथों में फूलों की माला लेकर बारातियों का स्वागत करते देखे गए। लोग पुलिस के इस कार्य की सराहना करते नहीं थक रहे हैं और हर कोई डीएसपी व पुलिस के जवानों को दुआएं दे रहा है।