हाल ही में तब दोनों राष्ट्रों में अफरा-तफरी मच गई जब खबर आई कि भारत की तरफ से पाकिस्तान की जमीन पर एक ब्रह्मोस मिसाइल चल गई। जहां पाकिस्तान की हुकूमत और आवाम इससे आग बबूला हो उठी तो वहीं भारतीय सरकार खुद चौंक गई।
भारतीय सरकार की तरफ से एक तुरंत इंक्वायरी बिठा दी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में यह बयान दिया कि यह एक टेक्निकल चूक थी और भारतीय सरकार को इसका पूरा अफसोस है।
रक्षा मामलों के जानकार बताते हैं कि जब भारत की तरफ से मिसाइल लॉन्च हुई और पाकिस्तान की सर जमीन पर टकराई तो पाकिस्तान के हुक्मरान भी इसी तरह के एक मिसाइल हमले की तैयारी करने लगे लेकिन जब रिपोर्ट आई तो पाकिस्तानी अधिकारियों को अचंभा हुआ की भारत के हमले से कुछ बिल्डिंगों को नुकसान जरूर हुआ लेकिन किसी की भी मृत्यु नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपने मिसाइल आक्रमण को रोकने का निश्चय किया और भारत के जवाब आने की प्रतीक्षा करी।
हालांकि भारत के कुछ रक्षा विशेषज्ञों का मानना है की मिसाइल हमले जैसा बड़ा कदम किसी टेक्निकल गलती से शायद नहीं हुआ हो बल्कि यह एक सोची समझी कूटनीतिक साजिश थी।