मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के 1 दिन बाद ही नए पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च की है।
ट्वीट करते हुए भगवंत मान ने लिखा,” अगर कोई आप से रिश्वत मांगता है तो उसका ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर ले और तुरंत मुझे भेज दे। हम अब भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे। पंजाब में भ्रष्टाचार के लिए अब कोई जगह नहीं बचेगी।”
मजेदार बात यह है की यह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर मुख्यमंत्री का अपना पर्सनल व्हाट्सएप नंबर भी होगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बिल्कुल सीएम केजरीवाल के मार्ग पर चल रहे हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री के तौर पर अपने शुरुआती समय में अरविंद केजरीवाल ने भी कुछ इसी तरीके से अपनी राजनीति शुरू करी थी।