Saturday, March 25, 2023
Google search engine
HomePoliticsBirbhum Violence| BJP MP Roopa Ganguly के राज्यसभा में छलके आंसू ,...

Birbhum Violence| BJP MP Roopa Ganguly के राज्यसभा में छलके आंसू , बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

न्यूज़ एजेंसी एनआईए द्वारा बताया गया कि आज राज्यसभा में बीरभूम घटना पर बोलते हुए भाजपा एमपी रूपा गांगुली काफी भावुक हो गई और रोते हुए उन्होंने कहा कि,” हम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं। वहां की आबादी को बुरी तरीके से मारा जा रहा है और लोग अब जगह छोड़ रहे हैं, राज्य अब जीने लायक नहीं बचा है।”

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में 8 लोगों को मार मार कर जिंदा जला दिया गया, मरने वालों में सब बच्चे और महिलाएं थी।

 घटना की खबर आने के बाद से ही पश्चिम बंगाल सरकार की निंदा हो रही है।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular