चंडीगढ़। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में बड़ी वारदात की आंशका जताई है। पंजाब के नेता गैंगस्टर्स और आतंकियों के निशाने पर हैं। डीजीपी पंजाब को केंद्रीय एजेंसियों ने पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है कि पत्र में कुछ नेताओं का भी जिक्र किया गया है जिन को खतरा है और सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
बता दें, पंजाब में वीआइपी की सुरक्षा का मामला बेहद संवेदनशील है। बीते कुछ माह पहले सरकार की ओर से वीआइपी की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है, जिसमें गायक सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे। सुरक्षा में कटौती के बाद मूसेवाला की हत्या कर दी गई है। हालांकि जब मूसेवाला की हत्या की गई थी तब वह अपने साथ एक भी सुरक्षाकर्मी को नहीं ले गए थे। मूसेवाला की हत्या के बाद राजनीति गरमा गई थी। मामला पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट पहुंचा था। जिन लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई थी उनके नाम कैसे सार्वजनिक हुए इस पर भी सवाल उठाए गए थे। हालांकि बाद में सभी की सुरक्षा बहाल कर दी गई थी।
एजेंसियों की ओर से जिन लोगों की सूची भेजी गई उनमें कांग्रेस के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। बता दें, स्वतंत्रता दिवस से पहले गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं।
आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि उनके निशाने पर दिल्ली, मोहाली और मोगा थे, जहां इन्हें टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देना था। एनआइए भी इस मामले में जांच कर रही है। आतंकियों के पास टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए हथियार पहुंच चुके थे, लेकिन इन्हें अभी तक टारगेट नहीं दिया गया था।
इससे पहले ही एनआइए व पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। ध्यान रहे कि पंजाब पुलिस के अधिकारी पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके है कि गैंगस्टर और आतंकियों मिलकर पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। जिसके बाद पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।