कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है. सोनिया गांधी जांच एजेंसी के दफ्तर दोपहर में अपनी जेड+ श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर के साथ पहुंचीं. हालही में कोरोना संक्रमण से ठीक हुईं सोनिया गांधी को मास्क पहने हुए देखा गया. इस दौरान उनके दोनों बच्चे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थी .
इससे पहले सोनिया गांधी के ईडी के सामने पेश होने से पहले करीब 13 विपक्षी दलों ने कांग्रेस की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया. बैठक का मुद्दा था – केन्द्र सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति’. विपक्षी नेताओं का आरोप है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के नेता को परेशान करने के लिए किया जा रहा हैधर सोनिया गांधी को ईडी ऑफिस बुलाये जाने का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने बंगलुरु स्थित ई डी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक सेंट्रो कार को आग लगा दी. बताया जाता है कि ये कार एक कांग्रेस कार्यकर्ता की ही है, जिसमें विरोध जताने के लिये इस हरकत को अंजाम दिया. शेषाद्रि पुरम, नेहरू जंक्शन पर भी एक कार फूंकने की सूचना है जिसकी अभी पुष्टि नही हो पाई है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘GST पर चर्चा करो- सदन स्थगित, महंगाई पर चर्चा करो- सदन स्थगित, अग्निपथ पर चर्चा करो- सदन स्थगित, एजेंसियों के दुरूपयोग पर चर्चा करो- सदन स्थगित. आज सरेआम, देश की जनता की आवाज दबाई जा रही है. इस अहंकार और तानाशाही पर ‘सत्य’ भारी पड़ेगा.’
बता दे कि सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान कम से कम पांच अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस टीम का नेतृत्व अतिरिक्त निदेशक स्तर की महिला अधिकारी रहेंगी. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि अगर कांग्रेस प्रमुख पूछताछ के दौरान थक जाती हैं तो उन्हें आराम करने दिया जाएगा. सोनिया गांधी से पूछताछ की रिकॉर्डिंग की जा रही है. ईडी दफ्तर में एक डॉक्टर का इंतजाम किया गया है. साथ ही आराम के लिए एक कमरे का इंतजाम किया गया है.