Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomePoliticsदेश का पैसा नही खाने वालों के घर नही जायेगी ईडी: अनुराग...

देश का पैसा नही खाने वालों के घर नही जायेगी ईडी: अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर किसी ने देश का पैसा नहीं खाया है तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स वाले उसके दरवाजे पर नहीं आएंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज नेशनल हेराल्ड के बारे में पता चला कि कितने ठिकाने हैं. हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति गांधी परिवार ने दबा ली. उन्होंने कहा, “अगर देश का पैसा नहीं खाया तो किसी के घर पर इनकम टैक्स या ईडी वाले नहीं आएंगे. किसी कांग्रेस नेता ने ये नहीं बताया कि जब देश का कानून सबके लिए बराबर है तो गांधी परिवार अपवाद क्यों होगा.” राहुल गांधी और सोनिया से पूछताछ के मुद्दे पर ठाकुर ने कहा, “क्या ये लोग क़ानून से ऊपर हैं? ईडी उसी पर ऐक्शन लेती है जिसने देश का पैसा दबाया हो. देश को ये तो पता चला कि नेशनल हेराल्ड के ठिकाने किसके हैं, इस पर पंजा किसका है, कितनी शेयर कैपिटल थी और संपत्ति कितनी है.”

देश के नंबर वन चैनल न्यूज 18 इंडिया की तरफ से आयोजित खास कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’ में अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में 30 हत्याएं हो गईं और वह दिल्ली में अपनी सिक्योरिटी बढ़ा रहे हैं. सिक्योरिटी लेने वालों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से ऊपर केजरीवाल का नंबर आता है. मुख्यमंत्री वहां बना, सलाहकार यहां से भेज दिए.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता के पैसे अगर कहीं पर खाए हैं तो मुखर्जी हो, चटर्जी हो या बनर्जी से लिंक जुड़े हों, कार्रवाई होगी.” ठाकुर ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री के संरक्षण बिना किसी मंत्री के घर पैसे मिले हैं. पहले कट मनी की बात चली थी तो लगता था कि आरोप हैं. लेकिन चिट फंड घोटाला करने वाली कंपनी ने सीएम की पेंटिंग 3 करोड़ में खरीदी.” अनुराग ठाकुर ने कहा, “यही सवाल 2014 से पूछा जा रहा था कि क्या भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होगी. मोदी जी की सरकार बनी तो साफ किया था कि कार्रवाई होगी. पार्थ और अर्पिता के बहाने अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री की शह के बिना ये सब हो सकता है?”

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी के बारे में कहा, “हमें तो नहीं पता कि अधीर रंजन को कोई इशारा करता है या यूं ही नाचते रहते हैं. राष्ट्रपति जी के लिए अपशब्द बोले. कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं. मोदी जी के लिए बोला चाय बेचने वाला, गरीब मां का बेटा. जनता ने चाय वाले को वोट दिया. पूर्व राष्ट्रपति चुने गए तब भी ऐसा ही बोला गया. रामनाथ कोविंद जी झोपड़ी में रहते थे. द्रौपदी मुर्मू जी के लिए सफलता तय करना इतना आसान नहीं रहा है.”

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular