Friday, March 31, 2023
Google search engine
HomePoliticsअजब गजब! जानिए कौन है यह Samajwaadi Party नेता जो दूरबीन से...

अजब गजब! जानिए कौन है यह Samajwaadi Party नेता जो दूरबीन से रख रहा है ईवीएम पर निगरानी

हाल ही में Uttar Pradesh के सातवें चरण के मतदान संपन्न हुए हैं। चुनावों के दौरान जहां एक से एक दिग्गज नेता दूसरे पार्टी वाद नेताओं पर गरम बयान देते हैं वहीं कुछ ऐसी एकाद घटनाएं भी होती है जिससे सब लोग हंसते ही भी है।

ऐसा ही एक वाक्य Uttar Pradesh के हस्तिनापुर में हुआ है जहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुछ अलग कर रहे हैं।

क्या हैं मामला?

Yogesh Varma, मेरठ के हस्तिनापुर से Samajwaadi Party उम्मीदवार है। कुछ दिनों से वह लगातार ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमाए हुए बैठे हैं और दूरबीन से ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।

न्यूज़ एजेंसी एनआई के मुताबिक Yogesh Varma ने बताया कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें Samajwaadi Party सुप्रीमो Akhilesh Yadav से ऐसा करने के लिए निर्देश मिले हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि एग्जिट पोलों में उन्हें जरा सा भी विश्वास नहीं है और मतदान नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी Uttar Pradesh में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और Akhilesh Yadav मुख्यमंत्री बनेंगे।

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular