मेष: आज पुराने लोगों से वार्तालाप करने का समय मिलेगा। ऑफिस के काम में आज आपको लाभ हो सकता है इसीलिए मन लगाकर काम करें।
वृष: अगर इस राशि के लोग अध्यात्म में रूचि रखते हैं तो आज उनके लिए शुभ दिन हो सकता है। सगे संबंधियों से आज एक शुभ समाचार मिल सकता है। घर में बेटी की शादी अगर करानी है तो यह उपयुक्त समय है।
मिथुन: आज के दिन कोई बड़ा रिस्क ना लें क्योंकि कार्य असफल होने के सारे संकेत है। मोह माया और काम से दूरी बनाकर रखें तथा केवल परिवार के सुख दुख का ही विचार करें।
कर्क: जीवन में आज बहुत सी पुरानी गलतियां सुधारने का अवसर प्राप्त होगा, इसे ना गवाएं। आज आपके घर वाले आप से रुष्ट रह सकते हैं इसीलिए सबसे तन्मयता से बातचीत करें। बेरोजगार लोगों के लिए आज रोजगार मिलने की परम आशा है।
सिंह: भगवान की कृपा से रुके हुए कार्य आज पूरे होंगे। इस राशि के लोगों के लिए यह आवश्यक है कि मुसीबतें होते हुए भी आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। अक्सर आप ज्यादा भूल जाते हैं जिसकी वजह से आपके घरवाले व प्रियजन आपसे रुष्ट हो जाते हैं।
कन्या: आज पूरे दिन भर आप काम में व्यस्त रहेंगे लेकिन फिर भी कोशिश करें कि घर वालों के लिए पर्याप्त समय निकाल पाए। पढ़ने लिखने वाले छात्रों के लिए जरूरी है कि वे मां बाप का कहना माने।
तुला: आज से शुरू होते हुए कुछ दिनों तक आपके लिए अशुभ घड़ी है किसी भी काम करने में बाधा आएगी लेकिन असफलता को कम करने के लिए सुबह सुबह महादेव को जल चढ़ाएं और जानवरों को भोजन दें।
वृश्चिक: घर में किसी बड़े बजट की मृत्यु से आपको सदमा कुछ दिनों तक लगा रहेगा। ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है और टेंशन बिल्कुल भी ना लें। परिवार वालों से आपके मधुर संबंध बने रहेंगे और आज किसी बड़े कार्य पूरा होने की संभावना है।
धनु: कॉलेज के पास हुए छात्रों के लिए आज रोजगार के रूप में खुशखबरी मिल सकती है लेकिन फ्रॉड से सावधान रहें। प्रेमी जोड़ों के लिए आज का दिन बहुत शुभ व मंगलमय है। उचित वर प्राप्ति की चाह रख रही कन्याओं के लिए आज लक्ष्मी का ध्यान करना फायदेमंद साबित होगा।
मकर: आज आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कठिनाइयों से डरना नहीं है। बाल बच्चों के साथ आपके संबंध खराब रह सकते हैं। कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए आज कॉलेज में कुछ अशुभ घटित हो सकता है।
कुंभ: नये प्रयास करते रहे, जिंदगी में रिस्क लेने से ना डरे। शादीशुदा जोड़ों के लिए रिश्ते में थोड़ा तनाव रह सकता है लेकिन बातचीत करके ही तनाव को कम करें। कामगार पुरुषों के लिए आज धन लाभ हो सकता है इसीलिए आज धन इन्वेस्ट करने का शुभ अवसर है।
मीन: गाड़ी खरीदने का आज शुभ दिन है। इस राशि के छात्र एवं छात्राएं अवसाद से ग्रसित हो सकते हैं आपको जरूरत है कि आप अपने माता-पिता उसे अवसाद के बारे में चर्चा करें।