Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeReligionजिन लोगो पर बनी रहती है शनि की कृपा, क्या करते ख़ास...

जिन लोगो पर बनी रहती है शनि की कृपा, क्या करते ख़ास आइये जानते है

शनिदेव को न्याय और कर्मों का देवता माना जाता है क्योंकि वो किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं करते हैं. और उन्हें कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि देव का जिस पर आशीर्वाद बरस जाता है उसके जीवन में कोई कष्ट नहीं होता है. लेकिन जिस पर उनकी कु दृष्टि पड़ जाती है समझो वह सुखी नहीं रह सकता है. आज इस लेख में हम जानेंगे की आखिर किस तरह के स्वभाव वाले लोगों को शनि देव बहुत पसंद करते हैं.

इन लोगों से बहुत खुश रहते हैं शनि देव

जो लोग दान धर्म और लोगों की सेवा करते हैं उनसे शनि देव कभी रुष्ट नहीं होते हैं. उन पर हमेशा शनि की कृपा बनी रहती है. उनके सारे काम बिना किसी रुकावट के पूर्ण हो जाते हैं. शनि देव को काले, चने, काले तिल, उड़द की दाल, तेल, कपड़े या खाने की सामग्री दान करने वाले पर शनिदेव बहुत प्रसन्न रहते हैं.

कुत्तों की सेवा करने वालों पर भी शनि देव की कृपा दृष्टि बनी रहती है. शनिवार के दिन कूत्ते को दूध और रोटी खिलाने से भी शनि देव का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे लोगों को शनि देव कभी भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं होने देते हैं.

शनिवार को उपवास रखने वाले लोगों पर भी शनि देव की कृपा बरसती है. जरूरतमंदों में खाना बांटने वाले लोगों पर भी शनि देव की कृपा बरसती है. जो लोग पितृ पक्ष के समय पर अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं. पितृ पक्ष में शनिवार और अमावस्या के दिन पूजा करना बहुत फलदायी माना जाता है.

अमावस्या के दिन शनिदेव को काला तिल चढ़ाना चाहिए. इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करना चाहिए.

इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इससे भी शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हमारा न्यूज़ पोर्टल इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular