एशिया कप में हुए इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले के 18वें ओवर में भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह से कैच छूट गया था, जिसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपगेंडा की जांच शुरू कर दी है. वैसे तो मैच में गलती होने पर खिलाड़ी के प्रति फैंस का नाराजगी दिखाना आम है. लेकिन, रविवार को हुए पाकिस्तान बनाम इंडिया के मैच में ये पैटर्न देखा गया कि जैसे ही अर्शदीप सिंह से कैच छूटा तो सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा. इसके पीछे पाकिस्तान के प्रोपगेंडा होने की आशंका जताई जा रही है. ट्रोल ने अर्शदीप सिंह को खालिस्तान से जोड़ने की कोशिश की. खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.
अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपगेंडा?
बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेट से इंडिया को मात दे दी है. इंडिया और पाकिस्तान का मैच काफी रोमांचक था. टी20 मैच का फैसला 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ. इससे पहले 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था. जिसके बाद अर्शदीप सिंह को ट्रोल किया गया.
खुफिया एजेंसियां कर रहीं मामले की जांच
जान लें कि भारत की खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि अर्शदीप सिंह को ट्रोल करने वाले यूजर्स कहीं पाकिस्तान या किसी और देश से तो ऑपरेट नहीं कर रहे थे. ट्रोल करने वाले इसमें खालिस्तानी एंगल ढूंढ लाए हैं. ये पैटर्न कहां से शुरू हुआ इसकी जांच की जा रही है.
मैच में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
गौरतलब है कि मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए. मैच में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का विकेट हासिल किया.