जैसे-जैसे उत्तराखंड में मतदान की तारीख करीब आ रही है वैसे वैसे नेताओं के दिलों की धडकने भी बढ़ रही है। सोमवार की शाम को कुछ बड़े बड़े चैनलों व सर्वे कंपनियों के एग्जिट पोल आए जिसके बाद राजनीतिक विशेषज्ञ इन एग्जिट पोलो पर विचार विमर्श कर रहे हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 65.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या मतदान करने वाले पुरुषों की संख्या से अधिक थी। महिलाओं ने 67.20 प्रतिशत मतदान किया, जबकि पुरुषों ने 62.60 प्रतिशत समय मतदान किया।
Today Chanakya Exit Poll
इंडिया टुडे ग्रुप के चाणक्य एग्जिट पोल की माने तो उत्तराखंड में बार-बार सरकारों के बदलने का सिलसिला टूट रहा है।
BJP: 43
INC: 24
AAP: 3
India TV-CNX
इंडिया टीवी सी एन एक्स एग्जिट पोल की माने तो उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बन सकती है वहीं कांग्रेस अपने पिछले चुनाव के प्रदर्शन में करते हुए दिख रही है।
BJP: 33-45
INC: 24-32
AAP: 0
ABP C Voter Exit Poll Uttarakhand
अगर इस एग्जिट पोल की माने तो उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है लेकिन फिर भी शायद कांग्रेस को भाजपा पर थोड़ी बढ़त मिल सकती है। एबीपी के एग्जिट पोल में एक रोचक बात यह है के अन्य प्रत्याशियों में 3-7 तक जीते हैं।
BJP: 26-32
INC: 32-38
AAP: 0-2
OTH: 3-7