Saturday, April 1, 2023
Google search engine
Hometechnologyसफल लॉन्चिंग के बावजूद लक्ष्य साधने में विफल रहा SSLV

सफल लॉन्चिंग के बावजूद लक्ष्य साधने में विफल रहा SSLV

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज (7 अगस्त 2022) को देश का नया रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (Small Satellite Launch Vehicle – SSLV) लॉन्च किया है. ये लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड एक से सफलतापूर्वक की गई लेकिन रॉकेटको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में बाधा आई है. इसका सैटेलाइट्स से डेटा मिलना बंद हो गया है. ISRO ने कहा है कि वह सैटेलाइट डेटा का एनालिसिस कर रहा है.

एसएसएलवी 34 मीटर लंबा है, जो कि पीएसएलवी से लगभग 10 मीटर कम लंबाई है और पीएसएलवी के 2.8 मीटर की तुलना में इसका व्यास दो मीटर है. पीएसएलवी का वजन 320 टन है, जबकि एसएसएलवी का 120 टन है. पीएसएलवी 1800 किलोग्राम वजन के पेलोड को ले जा सकता है. देश का पहला सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल 3 जिसे 1980 में लॉन्च किया गया था, वो 40 किग्रा तक के पेलोड ले जा सकता था.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular