पहले से ही मुसीबत में चल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान नियाजी के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने निचले सदन में बहुमत खो दिया है। मालूम हो की इमरान खान की सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का भी सामना करना है। चर्चाओं के बाजार में यही खबर है कि अब आर्मी भी पूरी कोशिश कर रही है कि इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया जाए।
पाकिस्तानी मंत्री शेख राशिद ने बहुमत होने के प्रश्न पर कहा है कि इमरान खान और उनकी सरकार आखिरी वक्त तक लड़ते रहेंगे।